उत्तर प्रदेश : CM योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : CM योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने के आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गत दो अगस्त को शाहिद नाम के एक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत एक नंबर से डायल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित 
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुख्यालय केंद्र कमांडर सुभाष कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की हैं। इसके अलावा साइबर प्रकोष्ठ और सर्विलांस की टीमें भी उनकी मदद कर रही हैं।
1660025588 yogi
जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी 
पुलिस की कई टीमें नंबर की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने बताया इससे पहले भी सीएम योगी जान से मरने की धमकी दी गई थी।अब सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।