Uttar Pradesh: CM योगी का Video शेयर कर अखिलेश यादव ने याद दिलाया मुफ्त सिलेंडर का वादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: CM योगी का Video शेयर कर अखिलेश यादव ने याद दिलाया मुफ्त सिलेंडर का वादा

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।बता

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। बता दें यूपी विधानसभा में 22 फरवरी को बजट पेश किया गया था। इस बजट में बीजेपी ने संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया।जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि सरकार होली  और दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर देने जा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। 
CM Yogi Adityanath will launch Mission Niramaya campaign on October 8 -  नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों की गुणवत्ता में होगी सुधार, CM योगी 8  अक्टूबर को करेंगे मिशन ...
 आपको बता दें अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है.’ दरअसल, सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि लाभार्थियों को सरकार ने अभी तक फ्री सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया है। 

दरअसल,  यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश करने के बाद सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें सीएम योगी ने कहा था, “प्रदेश के अंदर इस बार हम एक नई योजना करने जा रहे हैं। हम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिवाली और होली पर एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।