उत्तर प्रदेश: शरणार्थियों के लिए पंजीकरण शिविर लगाएगी भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश: शरणार्थियों के लिए पंजीकरण शिविर लगाएगी भाजपा

उत्तर प्रदेश में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) गुरुवार से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले शरणार्थियों के लिए पंजीकरण अभियान शुरू करेगी। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर फैलाई जा रही गलत जानकारी को दूर करने के मद्देनजर पार्टी उसी दिन से एक और अभियान की शुरुआत करेगी, जिसकी अवधि एक महीने की होगी। 
उप्र में भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष बेबुनियाद सूचनाओं का प्रसार कर रही है और इन्हीं ‘तत्वों’ ने राज्य में इस मुद्दे पर हाल ही में हुई हिंसा को हवा दी थी। उन्होंने कहा, “सीएए के सटीक तथ्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक पूरे राज्य में हमारे अभियान का आयोजन किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता दूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से मिलेंगे और अगर कोई दुविधा है तो उसे दूर करेंगे।” 

अमेरिका के होंडुरास जेल में झड़प, 18 कैदियों की मौत

सिंह ने कहा कि सीएए वास्तव में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए है। उन्होंने कहा, “हम उन शरणार्थियों को भी पंजीकृत करेंगे जो भारतीय नागरिकता को प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षारत है।” इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कह दिया कि पार्टी मुसलमानों से भी मिलेगी और उन्हें आश्वस्त करेगी कि वे सीएए से प्रभावित नहीं होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।