उत्तर प्रदेश : CM योगी के शहर को बड़ी सौगात, 200 एकड़ में बनेगी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : CM योगी के शहर को बड़ी सौगात, 200 एकड़ में बनेगी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर को बहुत ही जल्दी एक बड़ी सौगात मिलने वाली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर को बहुत ही जल्दी एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सिटी बनाने की तैयारी शुरू होने वाली है।इसे पूरे 200 एकड़ में बनाने की तैयारी है। 
केंद्र सरकार ने राज्यों में खेल सुविधाओं तैयार किया बजट 
आपको दे कि खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कमिश्नर रवि कुमार एनजी को पत्र लिखकर रवि कुमार एनजी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने को कहा है। केंद्र सरकार ने राज्यों में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए काफी ज्यादा बजट दिया है। इसे ही देखते हुए खेल विभाग ने गोरखपुर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी विकसित करने की योजना बनाई है। इसके बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बजट खेल मंत्रालय ही मुहैया करवाएगा। स्पोर्ट्स सिटी जारी करने के लिए जमीन के हिस्सें के लिए कुछ शर्तें भी है। जिसमे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पास होना भी शामिल होगा। 
इसके जरिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 
जीडीए द्वारा 2031 की प्रस्तावित महायोजना में भी जगदीशपुर के पास करीब 250 एकड़ जमीन खेल मदिआं को लेकर सुरक्षित की गई है। यह बेहद ही खास स्टेडियम में क्रिकेट, हाकी, फुटबाल के साथ सभी प्रमुख इंडोर खेल हो सकेंगे। खेल  एकेडमी के साथ ही स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज की सुविधा भी मिलेगी। इन सुविधाओं के विकास के लिए निवेशक भी आएंगे।इसकी वजह से निवेश के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार  के अवसर भी बढ़ जाएंगे। बेहतर सुविधाएं मिलने से  खिलाड़ी देश-दुनिया में अपना नाम और रौशन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।