Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कृषि और खाद्य प्रोसेसिंग सेक्टर को बेहतर बनाएगा ऑस्ट्रेलिया
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में कृषि और खाद्य प्रोसेसिंग सेक्टर को बेहतर बनाएगा ऑस्ट्रेलिया

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: लखनऊ आए ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कृषि व सहायक सेक्टर में निवेश पर चर्चा हुई।

कृषि और खाद्य प्रोसेसिंग सेक्टर में होंगे बदलाव



बुधवार को लखनऊ आए ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कृषि व सहायक सेक्टर में निवेश पर चर्चा हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि सेक्टर को बेहतर बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों में ऑस्ट्रेलिया ने सहायक बनने की इच्छा जताई है।

up2

ऑस्ट्रेलिया ने दिखाई अपनी इच्छा

दूसरी बार उत्तर प्रदेश आने पर खुशी व्यक्त करते हुए उच्चायुक्त फिलिप ने मुख्यमंत्री से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का समृद्ध इतिहास है। उत्तर प्रदेश इन संबधों को और मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।



विशेषज्ञता से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं और ऑस्ट्रेलिया की कंपनियां इन संभावनाओं को विस्तार देने को उत्साहित हैं। यहां के कृषि, खाद्य प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत करने में ऑस्ट्रेलिया अच्छा सहयोगी बनना चाहता है। उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल कंपनियों के प्रतिनिधियों और उनकी विशेषज्ञता से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

up3

देश की कुल कृषि भूमि का 12 फीसद हिस्सा

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के लखनऊ आगमन पर अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे बड़ी आबादी वाला यह प्रदेश, भारत के फूड बास्केट के रूप में विशिष्ट पहचान रखता है। हमारे पास देश की कुल कृषि भूमि का 12 फीसद हिस्सा है, लेकिन देश की खाद्यान्न जरूरतों का 20 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में ही पैदा होता हैर प्रदेश में 85 फीसद कृषि भूमि सिंचित है और इसे आगे विस्तार दिया जा रहा है।

up4

इन सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा

पीएम  योगी ने प्रदेश में स्थापित कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों और किसान उत्पादन संगठनों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का किसान परिश्रमी है और नए विचारों को अपनाने वाला है, ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलिया की कृषि तकनीकी हमारे किसानों को मिलेगी तो निश्चित ही प्रदेश में कृषि, उद्यान, डेयरी और खाद्य प्रोसेसिंग सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डेयरी सेक्टर को और बेहतर बनाने में ऑस्ट्रेलिया अच्छा सहयोगी बन सकता है। उत्तर प्रदेश एक जिला-एक डेयरी के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाला है, इसमें ऑस्ट्रेलिया से तकनीकी सहयोग मिलना उत्साहवर्धक होगा।



हस्तांतरण हेतु एमओयू करते हुए आगे बढ़ें

विभिन्न ऑस्ट्रेलियाई शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के युवा, उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया जाते हैं। यह अच्छा होगा कि ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय, यूपी के शैक्षिक संस्थानों के साथ शोध, अनुसंधान करने और तकनीकी ज्ञान के हस्तांतरण हेतु एमओयू करते हुए आगे बढ़ें।

up5

निवेशकों की जरूरतों को पूरा करेंगे

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त के साथ वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज जल, थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। निवेश अनुकूल 27 इंडस्ट्रियल सेक्टोरल पॉलिसी हर सेक्टर के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने वाला है।

(Input From IANS)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।