Uttar Pradesh: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसीं अपर्णा यादव, CM योगी के बयान पर दी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसीं अपर्णा यादव, CM योगी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से  राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।बता दें सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के बयान पर कहा है कि सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है। वहीं उनके इस बयान पर अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव की भी प्रतिक्रिया आई है, अपर्णा यादव ने सीएम योगी के बयान पर कहा है कि हर व्यक्ति अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। मुख्यमंत्री ने सोच समझ कर ही कहा है। मुख्यमंत्री ने अपने विचार रखे हैं, जो भी फैसला आएगा, हमें इंतजार करना होगा। 
सनातन धर्म को लेकर वो अज्ञानतापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं
आपको बता दें साथ ही अपर्णा यादव ने सपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद को देश से और खासकर सनातन धर्मियों से माफी मांगनी चाहिए। स्वामी खुद को बुद्ध समझने लगे हैं। सनातन धर्म को लेकर वो अज्ञानतापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं। 
बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है और अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला कोर्ट में जाता ही नहीं। सपा नेता ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार नेता या मुख्यमंत्री को ये बात नहीं रखनी चाहिए। सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है और उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। 
योगी ने कहा अगर मस्जिद कहेंगें तो विवाद होगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर मस्जिद कहेंगें तो विवाद होगा।मुस्लिम समाज को कहना चाहिए कि गलती हुई है। मस्जिद के अंदर त्रिशुल क्या कर रहा है। देश में रहना है तो राष्ट्र को मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है। सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।