उत्तर प्रदेश : आदित्य ठाकरे पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, शिवसैनिकों ने किया शानदार स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : आदित्य ठाकरे पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, शिवसैनिकों ने किया शानदार स्वागत

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या जाने के लिए बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां शिवसैनिकों ने

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या जाने के लिए बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां शिवसैनिकों ने उनका शानदार स्वागत किया। शिवसैनिकों ने पार्टी के झंडे, बैनर लिए जय श्री राम के नारे लगाए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, अयोध्या सभी के लिए आस्था का स्थान है। यह भगवान राम से जुड़ा हुआ है। मैं पिछले कुछ सालों में 2018 और 2019 में कई बार यहां आया हूं। मेरी यह यात्रा केवल रामलला के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए है, इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है।
1655279463 01
अयोध्या यात्रा के दौरान वह रामलला के मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद निर्माणधीन भगवान राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और शाम को ‘सरयू आरती’ भी करेंगे। इस यात्रा की तैयारी शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत, पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने की है। वह 6 जून को ही उत्तर प्रदेश आ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।