उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में पेट्रोल पंप पर तेल भरने के दौरान कार में लगी भीषण आग, Pump पर मची भगदड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में पेट्रोल पंप पर तेल भरने के दौरान कार में लगी भीषण आग, Pump पर मची भगदड़

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक पेट्रोल पम्प पर कार में पेट्रोल भरते समय कार में आग लग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक पेट्रोल पम्प पर कार में पेट्रोल भरते समय कार में आग लग गई। कार सवारों ने बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाई। पम्प पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभग को जानकारी दी। आग की लपटे इतनी ऊंची थी की जब तक दमकल पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल कर खाख हो चुकी थी।
पेट्रोल पम्प पर भगदड़ मच गई
 यह घटना शंकरगढ़ क्षेत्र के नारीबाड़ी में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर हुई। सूत्रों के अनुसार कार ड्राइवर सुबह करीब साढ़े सात बजे स्विफ्ट डिजायर कार में पेट्रोल भरकर टैंक का ढक्कन बंद कर रहा था। उसी समय अचानक कार में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पेट्रोल वितरण पाइप के जरिए मीटर रीडर मशीन तक पहुंच गई और अचानक आग लग गई, यह देख कर पेट्रोल पम्प पर भगदड़ मच गई। 
कार में बैठे सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित
किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पेट्रोल पम्प पर लगे CCTV को देख रही है और  आग लगने का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। राहत की बात यह है की इस घटना में कार में बैठे सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।