उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा गोकुलपुर में एक युवक ने अपने ही परिवार के 5 लोगों को बका से काटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
आरोपी ने भाई की हत्या करने के बाद दुल्हन की भी काटकर हत्या
आपको बता दें 6 लोगों की मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर इधर-उधर शव बिखरे हुए मिले। बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले ही हत्यारोपी के छोटे भाई की बारात दुल्हन लेकर लौटकर आई थी। आरोपी ने भाई की हत्या करने के बाद दुल्हन की भी काटकर हत्या कर दी।
खान निरीक्षक को निलंबित किया गया है
योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बार फिर भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी के निर्देश पर भ्रष्टाचार में लिप्त खनन विभाग के गोरखपुर के वरिष्ठ खान अधिकारी, बागपत व गाजीपुर के खान अधिकारी और गोंडा में तैनात खान निरीक्षक को निलंबित किया गया है। वहीं, तीन खान अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।