उत्तर प्रदेश : घाघरा नदी में नाव पलटने के बाद 14 लोग बचाए गए, चार लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : घाघरा नदी में नाव पलटने के बाद 14 लोग बचाए गए, चार लापता

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी में शनिवार सुबह डोंगी नाव पलट जाने

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी में शनिवार सुबह डोंगी नाव पलट जाने से चार महिलाओं समेत 18 लोग डूब गए। डूबने वाली महिलाएं लापता हैं जबकि 14 लोग तैरकर बाहर आ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के बालमपुर और चपरापूर्वी गांव के 18 लोग डोंगी नाव पर सवार होकर घाघरा नदी के दो भागों में विभक्त रेता में बोई गई धान की फसल की कटाई करने जा रहे थे।
उसी दौरान नाव पलट गई और सभी लोग डूब गए। 14 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि दो महिलाएं चपरा पूर्वी की और दो बालमपुर की लापता हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घाघरा नदी के तट पर पहुंच गया।

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, ऑड-ईवन में महिलाओं को मिलेगी छूट

तहसीलदार वंदना पांडेय ने बताया कि बालमपुर की माया (28), रेखा (28) और चपरा पूर्वी की रूपा (27), कविता (18) वर्ष लापता हो गई है जिनकी तलाश स्थानीय गोताखोर करने में जुट गए हैं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी ब्रजेश सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ एके पांडेय, इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र आदि मौके पर है।
इस बीच लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी और एसपी को घटना स्थल पर पहुँचने तथा बचाव कार्य एवं हरसंभव सहायता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।