शातिर तरीक़े से देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस ने दबोचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शातिर तरीक़े से देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस ने दबोचा

कहते है कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है। अपराधी कितना ही शातिर हो क्यों ना हो वह कानून के शिकंजे से ज्यादा दिन नहीं बच सकता। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस टीम ने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक कार, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

घटना में इस्तेमाल एक कार भी बरामद

CAR AJA

इनसे लूट के 3,500 रुपए और घटना में इस्तेमाल एक कार भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टैक्सी में चलने वाली गाड़ियां चुराते थे। फिर, चोरी की गाड़ी से लूटपाट करते थे। यह लोग रास्ते में अन्य किसी टैक्सी से गाड़ी टकरा देते थे और उसके साथ लूटपाट करते थे।

टैक्सी में आम जनता को देते थे लिफ्ट

CAR MITR AJ

इसके अलावा चोरी की टैक्सी में आम जनता को लिफ्ट देकर उनसे भी लूटपाट करते थे। 5 फरवरी को पीड़ित ने अज्ञात ओला चालक पर मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सोमवार को रवि शर्मा और सचिन कुमार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।