बेटे के बर्थडे केक पर भगवान की फोटो लगाने पर बवाल, विवाद में फंसी DM नेहा जैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे के बर्थडे केक पर भगवान की फोटो लगाने पर बवाल, विवाद में फंसी DM नेहा जैन

उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन एक और विवाद में फंस गई हैं, इस बार अपने

 उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन एक और विवाद में फंस गई हैं, इस बार अपने बेटे के जन्मदिन के केक को लेकर विवादों में घिर गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैन के बेटे के बर्थडे केक पर भगवान की तस्वीर और त्रिशूल था। 1 अप्रैल को जन्मदिन समारोह के दौरान काटे गए केक की तस्वीरें पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के नाम पर विरोध प्रदर्शन किया है। जिलाधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि केक पर छवि फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सुपर हीरो की थी, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
1680757579 ghjn
धर्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए मांगी मांफी
उन्होंने कहा, इसके इस्तेमाल का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन अगर किसी को ऐसा लगा हो तो मैं माफी मांगती हूं। वीएचपी गौरक्ष प्रमुख आदित्य शुक्ला और राज्य सरकार के कर्मचारियों की संयुक्त परिषद के जिला संयोजक अमित पांडेय ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी ने घटना के बारे में बात करने के लिए उन्हें अपने आवास पर बुलाया और फिर उनके मोबाइल फोन जबरन छीन लिए गए।
1680757487 cvdbdtf
अमित पांडेय ने लगाए गंभीर आरोप
दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें सात घंटे बैठाया गया और अगले दिन उनके मोबाइल फोन वापस कर दिए गए। विहिप के गौरक्ष प्रमुख ने इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति और विरासत का अपमान है। उधर, अमित पांडेय ने बताया कि उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को सौंपी है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा है कि निजी जीवन की तस्वीरें साझा करना निजता का हनन है।
 इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने कहा, मैंने कानपुर देहात के एसपी को पत्र लिखकर इस बात की जांच का अनुरोध किया है कि तस्वीरें कैसे लीक हुईं। जांच से पता चलेगा कि इसके पीछे कौन लोग थे। कानपुर देहात एसपी बी.बी.टी.जीएस. मूर्ति ने कहा कि पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जिला मजिस्ट्रेट उस समय विवादों में आ गए थे, जब फरवरी में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई थी और उसी समय एक समारोह में जैन की नृत्य का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।