उत्तर प्रदेश के बरेली में छेड़छाड़ की शिकार हुई छात्रा की मौत के बाद बवाल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। परिजनों का साथ देने कॉलोनी के हजारों लोग आ गए। गुस्साए लोग बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है।
आपको बता दें जाम की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने विरोध में नारेबाजी भी की। हंगामा शांत कराने की कवायद में लगे पुलिस अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की गई। लोगों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर 11वीं की छात्रा को जबरन जहर पिला दिया था।
गुस्साए छात्रा के भाई ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी
दरअसल, मंगलवार को घटना के तीन दिन बाद छात्रा की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि छात्रा की हत्या की गई है। इसलिए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। पुलिस पर आरोप है कि मामले को शुरू से हल्के में लिया। गुस्साए छात्रा के भाई ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी थी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ था।
जबरन सेनीटाईजर में जहर मिलाकर पिला दिया
पुलिस मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के भाई को पकड़ने में जुट गई। तो वहीं दूसरी तरफ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर पुलिस की कृपा बनी रही। परिजनों को मजबूरी में इंसाफ की मांग के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा है।भाई ने मीडिया के सामने रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई। उसका कहना है कि राठौर नामक युवक पिछले एक साल से बहन का पीछा करता था। 27 जुलाई को भी कॉलेज के पास घेरकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर जबरन सेनीटाईजर में जहर मिलाकर पिला दिया।