UPPCS Toppers 2021 : सगे भाई-बहन ने लहराया जीत का परचम, बिना कोचिंग के पहले प्रयास में बने SDM - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UPPCS Toppers 2021 : सगे भाई-बहन ने लहराया जीत का परचम, बिना कोचिंग के पहले प्रयास में बने SDM

उत्तर प्रदेश में मानी जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित राज्य सिविल सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 के परिणाम में इस

उत्तर प्रदेश में मानी जाने वाली सबसे प्रतिष्ठित राज्य सिविल सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 के परिणाम में इस बार टॉप टेन सफल अभ्यर्थियों में टॉपर समेत दो उम्मीदवार प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं प्रयागराज के भाई-बहनों की जोड़ी ने भी टॉप 15 में जगह बनाकर जिले का दर्जा बरकरार रखा। गौरतलब है कि राज्य लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने बुधवार रात पीसीएस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया।इसमें प्रतापगढ़ के मंधाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है।
दस में जगह बनाने वाले तीसरे उम्मीदवार
वहीं, प्रयागराज के मेजा निवासी विवेक सिंह ने इस परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की है। विवेक की छोटी बहन संध्या सिंह ने 12वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है और दोनों भाई-बहनों का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। इस साल के परीक्षा परिणाम में दो छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। दूसरे स्थान पर उन्नाव की सौम्या मिश्रा, जबकि उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली मल्लिका नैन ने दसवां स्थान हासिल किया है। उत्तराखंड के एक अन्य उम्मीदवार रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने टॉप टेन में पांचवां स्थान हासिल किया है। दिल्ली के शशि शेखर, जो उत्तर प्रदेश के बाहर एक राज्य से परीक्षा में शामिल हुए, सातवीं रैंक हासिल करके शीर्ष दस में जगह बनाने वाले तीसरे उम्मीदवार हैं।
 अमित सिंह ने नौवां स्थान हासिल किया
पीसीएस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।इसमें 623 विभिन्न प्रकार के पदों के खिलाफ 1285 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।1285 में से 1260 उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हुए। टॉप टेन में रैंकिंग हासिल करने वाले जौनपुर निवासी निशांत उपाध्याय चौथे, फतेहपुर निवासी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने छठा और लखीमपुर खीरी निवासी अमित सिंह ने नौवां स्थान हासिल किया है।
डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित होने में सफल 
11वीं से 20वीं तक के सफल उम्मीदवारों में लड़कियों का दबदबा रहा। इस क्लास में छह लड़कियों ने जीत हासिल की है। सैयद सानिया सोनम एजाज ने परीक्षा परिणाम में 11वीं और संध्या सिंह ने 12वीं रैंकिंग हासिल की है। इनके अलावा 15वें स्थान पर अंजलि सिंह, 18वें स्थान पर मसीहा नजम, 19वें स्थान पर अनुराधा रानी और 20वें स्थान पर पूर्वा डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित होने में सफल रही हैं। इस वर्ग में परितोष मिश्रा 13वें, राहुल द्विवेदी 14वें, अर्णव मिश्रा 16वें और दीपक माथुर 17वें स्थान पर रहे।
इस परीक्षा का परिणाम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट UPPCS.up.nic.in पर देखा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।