उप्र : ज़िंदगी की जंग हार गया रामलीला में स्टंट के दौरान झुलसा कलाकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उप्र : ज़िंदगी की जंग हार गया रामलीला में स्टंट के दौरान झुलसा कलाकार

पुलिस ने बताया कि अंकित राक्षस ताड़का का किरदार निभा रहा था। उसने मुंह में ईंधन डालकर उसे

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करीब एक हफ्ता पहले रामलीला में स्टंट करने के दौरान एक कलाकार बुरी तरह से झुलस गया था। अब उस कलाकार की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने चार आयोजकों के खिलाफ धारा 304 ए (लापरवाही की वजह से मौत होना) के तहत मामला दर्ज किया है। 
कलाकार का नाम अंकित था वह 29 सितंबर को रामपुरी इलाके में मुंह से आग निकालने के स्टंट के दौरान 60 फीसदी जल गया था।
पुलिस ने बताया कि अंकित राक्षस ताड़का का किरदार निभा रहा था। उसने मुंह में ईंधन डालकर उसे आग पर फेंका तो उससे उठी लपटों ने उसके कपड़ों को पकड़ लिया । 
उन्होंने बताया कि कलाकार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया जहां रविवार शाम उसकी मौत हो गई। 
इस बीच, शव के यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने धरना दिया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उनपर एहतियाती उपाय नहीं करने का आरोप लगाया। 
थानेदार अनिल कापरवान के मुताबिक, रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष शक्ति सिंह, महासचिवों एस के गौतम एवं प्रमोद पाल और कोषाध्यक्ष नीरज कौशिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही की वजह से मौत होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।