यूपी : योगी सरकार ने दिया आदेश, मंदिर-मस्जिद में से आई तेज आवाज तो उतार लिए जाएंगे लाउडस्पीकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : योगी सरकार ने दिया आदेश, मंदिर-मस्जिद में से आई तेज आवाज तो उतार लिए जाएंगे लाउडस्पीकर

महाराष्ट्र से शुरू होकर उत्तर प्रदेश पहुंचे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त होते दिखाई दे

महाराष्ट्र से शुरू होकर उत्तर प्रदेश पहुंचे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त होते दिखाई दे रहे हैं। यूपी में सरकार ने मंदिर-मस्जिद सहित सभी धार्मिकस्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को कम आवाज में बजाने का निर्देश दिए हैं। यदि कोई निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस स्थल से लाउडस्पीकर को उतार लिया जाएगा। इसी नियम के तहत प्रदेश में अब तक 100 से  अधिक लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। राज्य सरकार ने अधिकारियों को ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाने को कहा है जहां ध्वनि के तय मानक से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाता है।  
कोई भी धार्मिक रैली या शोभा यात्रा निकलने के लिए लेनी होगी मंजूरी
देश के कुछ हिस्सों में रामवनमी और हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार ने पहले से ही सख्त रुख अपना रखा है। प्रदेश में त्यौहारों के दौरान हिंसा न हो इसके लिए राज्य सरकार ने सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टी चार मई तक रद्द कर दी है। इसके अलावा यदि कोई भी धार्मिक रैली या शोभा यात्रा निकालनी है तो उसके लिए प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी। सरकार ने यह फैसला दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद लिया था। 

1650953277 speaker

सरकार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हो रहा है पालन
इस मामल में राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है। इस निर्देश में अधिकारियों को धर्मस्थलों में नियमों के पालन की साप्ताहिक समीक्षा जिला स्तर पर करने और पहली अनुपालन रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजने को कहा गया है। इसके अलावा बता दें कि, प्रदेश में राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी पालन हो रहा है। हाल ही में  जौनपुर पुलिस ने कई बड़े-छोटे मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्यवाही की। वहीं पुलिस की बैठक के बाद कुछ मंदिर और मस्जिद प्रतिनिधियों ने खुद ही लाउडस्पीकर उतरवा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।