यूपी: मंदिर घाट पर शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने बेरहमी से कर दी सेवादार की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी: मंदिर घाट पर शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने बेरहमी से कर दी सेवादार की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर स्थित शनि मंदिर घाट पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने

उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई ना कोई घटना होती ही रहती है, जिससे प्रदेश में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन जाता है। हालिया घटनाक्रम को देखे तो ज्यादा आचंभित होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है, दरअसल, गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर स्थित शनि मंदिर घाट पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड और पाइप से पीट-पीटकर मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी, जबकि दो की हालात गंभीर है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम पूजा-अर्चना करके वह अपने घर चले गए थे। मंदिर परिसर की देखभाल के लिए देवेन्द्र उर्फ पोली, विनोद, प्रवीण कुमार मौजूद थे। गुरुवार रात को कुछ युवक महिला घाट परिसर में बैठकर शराब पीने के साथ-साथ मीट खा रहे थे। 
इसी बीच देवेन्द्र, विनोद व प्रवीण कुमार वहां पहुंच गए और उन युवकों से मंदिर परिसर में ऐसा नहीं करने के लिए कहा।इस बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट करते हुए मंदिर के सेवादार और आरोपी युवक मंदिर परिसर के बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों ने लोहे की रॉड व पाइप से तीनों को पीटना शुरू कर दिया। तीनों युवकों को इतना मारा गया कि लहूलुहान होकर वो नीचे गिर गए।
मौके पर पहुंचे महंत मुकेश गोस्वामी ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्रवीण को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायल को गाजियाबाद व दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।