UP Weather Update: शीतलहर का प्रकोप जारी, Lucknow समेत चार जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां
Girl in a jacket

UP में शीतलहर का प्रकोप जारी, Lucknow समेत चार जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने सर्दी और कोहरे को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं सर्दी को देखते हुए लखनऊ, बलरामपुर, बुलंदशहर और प्रयागराज के स्कूलों में डीएम के आदेश के बाद छुट्टियां बढ़ा दी गई। शनिवार की देर शाम डीएम ने आदेश जारी किया है। जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षा का समय भी बदला गया है।

  • UP में ठंड का प्रकोप जारी
  • मौसम विभाग ने सर्दी और कोहरे को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया
  • स्कूलों में डीएम के आदेश के बाद छुट्टियां बढ़ी

आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे- डीएम

आपको बता दें लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। पहले स्कूल छह जनवरी तक बंद रहने थे, लेकिन बढ़ती ठंड देखते हुए यह अवधि बढ़ा दी गई। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12 तक स्कूल सुबह दस से तीन बजे के बीच संचालित होंगे। कक्षा संचालन, लिखित और प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों को बाहर न बैठाया जाए। विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी खत्म कर बच्चों को सलाह दी है कि बच्चे ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो।

7 3

शिक्षक स्कूलों में बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं करेंगे

दरअसल, भीषण सर्दी को देखते हुए डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के आदेश पर जिले के सभी बोर्ड के कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूलों में अवकाश को दस छह जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं, कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के विद्यालय अब सुबह 10 दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। बेसिक, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने बताया कि भीषण सर्दी में छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए अवकाश करने का निर्णय लिया गया है।अवकाश के लिए संबंधित बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाचार्य को आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षक स्कूलों में बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।