यूपी : उपराष्ट्रपति नायडू ने पत्नी संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, कॉरिडोर को देख हुए अभिभूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : उपराष्ट्रपति नायडू ने पत्नी संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, कॉरिडोर को देख हुए अभिभूत

अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में भारत माता के आदमकद प्रतिमा पर

देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने शनिवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी एम.उषा नायडु मौजूद थी। अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में भारत माता के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना शीश नवाया। दर्शन पूजन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को देख अभिभूत हुए। उपराष्ट्रपति ने बाबा से देश में सुख शान्ति और लोक कल्याण की कामना की। दरबार में दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन भी किया। इस दौरान धाम की छटा और सुंदरता देख उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी आहृलादित नजर आए।
दीनदयाल उपाध्याय की विशाल प्रतिमा के चरणों पर अर्पित कर पुष्पांजलि
उपराष्ट्रपति नायडु ने वहां मौजूद अफसरों से धाम के बारे में जानकारी ली और कहा कि अकल्पनीय है धाम। इस दौरान उपराष्ट्रपति को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति ने काशी के कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में भी विधिवत दर्शन पूजन किया बाबा की आरती उतारी। इसके बाद वह पड़व स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे और वहां पर स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गगनचुंबी विशाल प्रतिमा की चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति उपवन के थ्रीडी मॉडल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित थ्रीडी पिक्चर का भी अवलोकन किया।

1650105279 2 naidu

राज्य के कई नेता रहें मौजूद
नायडू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा को स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया गया। इस दौरान उन्होंने वित्रिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। उपराष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद, जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ समेत कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।