यूपी : वाराणसी में EVM को लेकर हुआ हंगामा, देर रात पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में हुई जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : वाराणसी में EVM को लेकर हुआ हंगामा, देर रात पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में हुई जांच

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पूर्ण हो चुकें हैं और कल 10 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पूर्ण हो चुकें हैं और कल 10 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच वाराणसी जिले के पांडेयपुर स्थित पहाड़िया मंडी में बनाये गए मतगणना स्थल पर मंगलवार को ईवीएम मशीन को कथित तौर पर बदलने को लेकर हुए हंगामे के बाद देर रात चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभी ईवीएम मशीनों की जांच कराई गई।
20 ईवीएम की हुई जांच 
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सभी कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट की निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जांच करायी गयी। इस दौरान अधिकतर प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे और मेज पर रखकर सभी 20 ईवीएम (जिनको लेकर विवाद हुआ था) की जांच कराई गयी। शर्मा ने बताया कि 20 ईवीएम सेट को सभी प्रत्याशियों द्वारा संतुष्टिजनक जांच करने के बाद बक्से में रखकर सील किया गया और स्ट्रांग रूम परिसर से हटाया गया।
किसी भी ईवीएम का संबंध मुख्य चुनाव से नहीं पाया गया : निर्वाचन अधिकारी 
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी ईवीएम प्रशिक्षण के लिए निकली और किसी भी ईवीएम का संबंध मुख्य चुनाव से नहीं पाया गया। शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों के प्रतिनिधि पाली में निगरानी कर रहे हैं और उनके लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।