यूपी : नींद आने के कारण ट्रक ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, दूसरी लेन में जाकर मारी गाड़ी को टक्कर, 4 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : नींद आने के कारण ट्रक ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, दूसरी लेन में जाकर मारी गाड़ी को टक्कर, 4 की मौत

उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक कार व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक कार व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
नींद आने के कारण अनियंत्रित हुआ था ट्रक
खबरों के मुताबिक लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और सड़क के दूसरी लेन में पहुंच गया। जैसे ही ट्रक दूसरी लेन में पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उससे भिड़ गयी। बता दें कि, कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और बाकि 2 गभीर रूप से घायल हो गए। 

1655613776 accident

बिहार के रहने वाले थे सभी लोग
भीषण हादसे में मृतकों में अखिलेश मिश्रा, पत्नी बबीता मिश्रा, बेटी प्रियांशु मिश्रा व भतीजी ज्योति मिश्रा शामिल है। संतोष मिश्रा व स्वरूप का इलाज चल रहा है। बता दें कि, सभी लोग बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के रहने वाले हैं। हसनगंज के पुलिस अधिकारी अखिलेशचंद्र पांडे ने बताया कि, मृतकों का पोस्टमार्टम लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल में ही कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।