यूपी : विदेशी नंबरों से RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : विदेशी नंबरों से RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यलयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद

उत्तर प्रदेश में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यलयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर दी है। धमकी अलग-अलग भाषा में दी गई है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बताया कि, लखनऊ और उन्नाव में आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके संबंध में मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कर्नाटक के भी कुछ स्थानों को बम से उड़ाने की दी गई है धमकी
इस मामले में पुलिस साइबर सेल की मदद से मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। डॉ. नीलकंठ मणि ने बताया कि, रविवार दोपहर को उन्हें व्हाट्सएप ओर धमकी भरे मैसेज आए थे तथा एक लिंक भी भेजा गया था।  उन्होंने कहा, यह नंबर विदेशी था इसलिए उन्होंने उस लिंक को खोला नहीं। मणि ने बताया कि, इसके बाद तीन अलग-अलग भाषा में व्हाट्सएप मैसेज आए थे जिसमे उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के छह स्थानों को रविवार रात आठ बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

1654581510 police

मामले की जांच कर रही है पुलिस
बता दें कि, डॉ. नीलकंठ मणि पेशे से सुल्तानपुर के कॉलेज में प्रोफेसर हैं और आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मैसेज आने के बाद से कोई भी घटना नहीं हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। गौरतबल है कि, यह धमकी ऐसे समय में आई है जब भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर की गई एक विवादित टिप्पणी का देश के अलावा विदेश में भी विरोध किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।