UP : पर्व-त्योहारों का समय कानून-व्यवस्था के लिए संवेदनशील,हमें सतर्क रहना होगा - आदित्यनाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : पर्व-त्योहारों का समय कानून-व्यवस्था के लिए संवेदनशील,हमें सतर्क रहना होगा – आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अति संवेदनशील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अति संवेदनशील है, अतः हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आगामी पर्वों एवं त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सम्बन्ध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों द्वारा की जा रही तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की ।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अति संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।’’  छह व सात सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है, तो वहीं सात सितम्बर को चेहल्लुम का जुलूस भी निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर ‘टीम वर्क’, सतत संवाद और सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग का ही परिणाम है कि हाल के वर्षों में प्रदेश में सभी पर्व-त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रहे हैं। ‘टीमवर्क’ और जन सहयोग का यह क्रम सतत जारी रखा जाए।
उन्होंने कहा कि 30-31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन का पवित्र पर्व है, इसके दृष्टिगत 29 अगस्त की मध्यरात्रि से 31 अगस्त की मध्यरात्रि तक परिवहन विभाग तथा नगर बस सेवा माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चालक या सहचालक नशे में न हों और बसों की हालत अच्छी हो।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में 1256 शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी,वहीं चेहल्लुम पर 3005 जुलूस निकले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।