UP : उपमुख्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, तो 3 अफसरों को किया सस्पेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : उपमुख्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, तो 3 अफसरों को किया सस्पेंड

NULL

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इलाहाबाद के कौड़िहार ब्लॉक के पियासी बिजलीपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। लेकिन उस दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम के बाद विश्राम कक्ष में एसी लगवाने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि इलाहाबाद के कौड़िहार ब्लॉक के बिजलीपुर गांव में डिप्टी सीएम ने शनिवार को चौपाल लगाई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं और जिन अधिकारियों ने गावंवालों को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं दिया उनको जमकर फटकार लगाई।

डिप्टी सीएम की इस कार्यवाही से अधिकारियों की सांसें फूलने लगीं। डिप्टी सीएम ने गांव में एक दलित परिवार रमेश पासी के यहां रात्रि भोजन किया। भोजन के बाद डिप्टी सीएम रात्रि विश्राम के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे लेकिन विद्यालय में डिप्टी सीएम के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार कराए गए स्विस कॉटेज में एसी देख डिप्टी सीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने एसी लगाने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डिप्टी सीएम ने एसी लगाने के जिम्मेदार बिजली विभाग के जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया।

डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकार जनता के बीच जाकर समस्याओं का निराकरण कर रही है और अधिकारी एसी लगाकर गलत संदेश देने का काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में आकर यहीं के माहौल में रहकर जनता की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इसी के साथ ही चौपाल में सेक्रेटरी और लेखपाल की शिकायत मिलने पर उन्हें भी निलंबित करने का आदेश दिया। इस मौके पर नहरों में टेल तक पानी न मिलने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रतापगढ़ नहर खंड के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के डिप्टी सीएम ने आदेश दे दिए हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।