UP: अयोध्या में लगने वाले सावन मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अनारक्षित होंगी, जो अयोध्या से गोंडा और मनकापुर के बीच चलेंगी। बुधवार से स्पेशल ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यात्री सुविधा अनुसार यात्रा कर सकते हैं।
आवश्यक सूचना!
अयोध्या में लगने वाले सावन मेला के अवसर पर श्रद्धालु रेल यात्रियों की सुविधा हेतु05012/05011 गोण्डा-अयोध्या धाम-गोण्डा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 07 से 20 अगस्त,2024 तक तथा अयोध्या धाम से 08 से 21 अगस्त,2024 तक 14 फेरों के लिये किया जायेगा। pic.twitter.com/GVcoo8iLOv
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) August 6, 2024
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के मुताबिक, डीएमयू रैक से 05012/05011 गोण्डा-अयोध्या धाम-गोण्डा अनारक्षित मेला स्पेशल का संचालन गोण्डा से 07 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक और अयोध्या धाम से 08 से 21 अगस्त तक 14 फेरों के लिए होगा। 05012 गोण्डा अयोध्या धाम स्पेशल गोण्डा से 21.45 बजे प्रस्थान कर बरूआचक से 21.58 बजे, मोतीगंज से 22.07 बजे, झिलाही से 22.28 बजे, मनकापुर से 22.55 बजे, टिकरी से 23.15 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 23.25 बजे, कटरा से 23.36 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23.46 बजे छूटकर अयोध्या धाम 00.00 बजे पहुंचेगी।
आवश्यक सूचना!
अयोध्या में लगने वाले सावन मेला के अवसर पर श्रद्धालु रेल यात्रियों की सुविधा हेतु05013/05014 मनकापुर-गोण्डा-मनकापुर मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मनकापुर एवं गोण्डा से 07 से 19 अगस्त,2024 तक 13 फेरों के लिये किया जायेगा।
यह गाड़ी मेमू रेक से चलायी जायेगा। pic.twitter.com/IMOAZkrMyz— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) August 6, 2024
वापसी में 05011 अयोध्या धाम-गोण्डा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी अयोध्या धाम से 00.45 बजे छूटकर रामघाट हाल्ट से 00.54 बजे, कटरा से 01.04 बजे, मोतीगंज से 01.15 बजे, टिकरी से 01.25 बजे, मनकापुर से 02.25 बजे, झिलाही से 02.35 बजे, मोतीगंज से 02.58 बजे तथा बरूआचक से 03.12 बजे छूटकर गोण्डा 03.25 बजे पहुंचेगी। रैक से चलायी चायेगी ट्रेन।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।