यूपी : 14 और 15 दिसंबर को जौनपुर की यात्रा पर रहेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कई सभा को करेंगे संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : 14 और 15 दिसंबर को जौनपुर की यात्रा पर रहेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कई सभा को करेंगे संबोधित

आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्वांचल अभियानों के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 और 15

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्वांचल अभियानों के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 और 15 दिसंबर को जिला जौनपुर में रहेंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने सोमवार को इस संबंध में बताया कि, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 दिसंबर को जौनपुर आएंगे और रात विश्राम यही करेंगे, 15 दिसंबर की शाम को वह लखनऊ जाएंगे। सपा सुप्रीमो 14 दिसंबर को 10:00 बजे दिन में लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट हेलीकॉप्टर द्वारा चलकर 11:00 बजे जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया के मैदान में पहुंचेगे, जहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उनका स्वागत होगा। 
लोगों को कई जगह करेंगे संबोधित 
अखिलेश की जौनपुर यात्रा के तहत 14 दिंसबर को 1:00 बजे जनसंपर्क करते हुए मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के मल्हनी बाजार में उनका स्वागत होगा। 1:30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज जौनपुर के सामने स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। वहां पर चलकर 2:00 बजे कुत्तूपुर चौराहे पर उनका स्वागत होगा। वहां से चलकर 3:00 बजे ज़फराबाद विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में जनसभा एवं स्वागत का आयोजन किया गया है। वहां से चलकर 4:00 बजे जिला पंचायत के मैदान केराकत पहुंचेंगे और सभा को सम्बोधित करेंगे। वहां से 5:00 बजे नॉर्मल स्कूल के मैदान में जन संपर्क करते हुए 5:45 बजे पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस जौनपुर आ जाएंगे।
15 दिसंबर को वापस आएंगे लखनऊ
सपा प्रमुख अगले दिन 15 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे  पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से कार से प्रस्थान कर 10:20 पर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र कड़रेपुर के मैदान में पहुंचेंगे और वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से 11:30 बजे दहेज सुजानगंज मोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से चल कर 1:00 बजे बी एम मेमोरियल स्कूल जमालपुर मछली शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से चलकर 3:00 बजे मड़यिहूं विधानसभा क्षेत्र में मडियाहूं में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास स्थित रामलीला के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। 4:00 बजे वहां से प्रस्थान कर 5:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से प्राइवेट वायुयान से 6:00 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।