UP School Timing: शीतलहर और कड़ाके की ठंड का यूपी में असर, स्कूलों के खुलने का समय इन जिलों में बदला गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP School Timing: शीतलहर और कड़ाके की ठंड का यूपी में असर, स्कूलों के खुलने का समय इन जिलों में बदला गया

सर्दी बढ़ने के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है। जहाँ कोहरे के चलते कई स्कूली

सर्दी बढ़ने के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है। जहाँ कोहरे के चलते कई स्कूली बस हादसे का शिकार हो जाती है।  इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। कई जिलों में जिला अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 
ग्रेटर नोएडा में ये रहेगी स्कूलों की टाइमिंग 
ग्रेटर नोएडा जनपद में 22 दिसंबर से कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे. ठंड और शीतलहर की वजह से जिलाधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर के पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है। कोहरे के चलते कई स्कूली बसों के हादसे का शिकार होने की घटनाएं बीते दिनों सामने आई है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 
गाजियाबाद और वाराणसी में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में किया बदलाव
वहीं गाजियाबाद में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। गाजियाबाद में अब पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे। इतना ही नहीं वाराणसी में बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों का समय बदल दिया गया है। वाराणसी जिला प्रशासन ने प्राइमरी से इंटर तक के सभी स्कूलों का समय बदलने का निर्देश दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि, गुरुवार से स्कूल सुबह 10:00 बजे से खुलेंगे. प्राइमरी तक के विद्यालय दोपहर 2:00 बजे बंद होंगे।  लखनऊ में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. यहां आज से 31 दिसंबर तक नए टाइम टेबल से स्कूल चलेंगे। 
बुलंदशहर में डीएम ने दिए आदेश
वहीं बुलंदशहर में डीएम सीपी सिंह ने शीतलहर और घने कोहरे के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय/सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। यहां 22 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। उन्नाव में अत्यधिक ठंड की वजह से विद्यालयों के संचालन का समय बदला गया है। कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यालयों के समय में बदलाव हुआ है। यहां स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे। 
मऊ जिले  में भी डीएम ने दिए आदेश:
बात की जाए मऊ जिले की तो  जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर आज यानी 22 दिसंबर से अगले आदेश तक कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया. अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से 3:30 कर दिया गया है। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं अमरोहा में बढ़ती ठंड के प्रकोप को लेकर जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने 2 दिन का अवकाश घोषित किया है। यहां कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे की बच्चों को ठण्ड में सहूलियत मिल सके और परेशानियों का सामना ना करना पड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।