यूपी : ड्रेसकोड धारण करने पर ही कर सकेंगे मंदिर में रूद्राभिषेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : ड्रेसकोड धारण करने पर ही कर सकेंगे मंदिर में रूद्राभिषेक

राज्य की राजधानी के सबसे पुराने शिव मंदिर मनकामेश्वर मंदिर ने मंदिर के गर्भगृह में रुद्राभिषेक करने वालों

राज्य की राजधानी के सबसे पुराने शिव मंदिर मनकामेश्वर मंदिर ने मंदिर के गर्भगृह में रुद्राभिषेक करने वालों के लिए ड्रेस कोड की घोषणा की है। गर्भगृह में रुद्राभिषेक के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर के नियमों का पालन करना होगा। पुरुषों के लिए धोती और महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
भगवान राम से जुड़ा हैं प्राचीन मंदिर का इतिहास 
महंत दिव्यगिरि ने कहा कि अगर हर संस्थान में ड्रेस कोड का पालन किया जाता है, तो धार्मिक स्थलों पर भी ऐसा ही होना चाहिए। गोमती के तट पर स्थित यह मंदिर रामायण काल का है। ऐसा माना जाता है कि माता सीता को वनवास में छोड़ने के बाद, लखनपुर के राजा लक्ष्मण ने यहां रुककर भगवान शिव की पूजा की, जिससे उन्हें आंतरिक शांति मिली। बाद में यहां मनकामेश्वर मंदिर की स्थापना की गई।
आपको बता दे कि सनातन धर्म में कई प्रकार की विविधता हैं, कई प्राचीन मंदिर में पहले से ही कई प्रकार की कहानी जुड़ी हुई हैं। लेकिन आधुनिक युग में इसका कोई प्रमाण मानने के लिए बाध्य नही हैं। मंदिर के महंत का तर्क हैं कि मंदिर का इतिहास भगवान श्रीराम से जुड़ा हुआ हैं।  ऐसा करने पर आपको आतंरिक शांति मिलेंगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।