UP : सपा नेताओं के खिलाफ IT की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : सपा नेताओं के खिलाफ IT की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ

आईटी ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के ‘फाइनेंसरों’ के आवासों पर धाबा बोल दिया। जिसमें आगरा के

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की। आईटी ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के ‘फाइनेंसरों’ के आवासों पर धाबा बोल दिया। जिसमें आगरा के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं। 
जिस-जिस व्यक्ति के यहां छापेमारी की कार्रवाई चल रही है, उन स्थानों पर भारी पुलिसफोर्स तैनात है। इनकम टैक्स विभाग की टीम सुबह-सुबह लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर पहुंची। राजीव राय के आवास पर टीम ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई की। 

UP Election 2022 : अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के राज में लोगों ने दिक्कत-किल्लत झेली

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बावल बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है। कार्रवाई स्थलों पर भारी पुलिसफोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं मनोज यादव के आवास पर 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं। उनसे 2 घंटे से लगातार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।