UP: नाबालिग लड़की के साथ मारपीट मामले में प्रियंका का योगी सरकार को अल्टीमेटम, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP: नाबालिग लड़की के साथ मारपीट मामले में प्रियंका का योगी सरकार को अल्टीमेटम, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट के मामले को

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है और सियासत गरमाती जा  रही है। ऐसे में विपक्ष दल लगातार सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

प्रियंका ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर बोला हमला 
वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया, अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी टैग किया है। वीडियो में एक व्यक्ति किशोरी के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है और वहां कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं। 
प्रियंका का योगी पर हमला, कहा- दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं 
वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग करते हुए कहा ‘‘ आदित्यनाथ जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी। 
पॉक्सो का मामला दर्ज, पुलसि ने आरोपी को किया गिरफ्तार  
गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडिता के परिजनों की तहरीर पर बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) तथा अनुसूचित जाति- जनजाति अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।