UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी ने किया खामोश, जानें क्या है वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी ने किया खामोश, जानें क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है।बता दें कई दिनों से यूपी के

उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है।बता दें कई दिनों से यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर कई तरह के  मतभेद चल रहे थे।  बताया जा रहा है इन अटकलों की वजह राहुल गांधी का एक बयान था लेकिन इस बार वरुण गांधी को लेकर चल रही अटकलों पर उनकी मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के एक फैसले ने विराम लगा दिया है। 
राहुल गांधी ने दिया था एक बयान 
दरअसल, जब यात्रा यूपी में आई थी तब राहुल गांधी ने कहा था, “मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता हूं.” जिसके बाद उनके बीजेपी छोड़ने केअंदाजा लगाया जा रहा था।हालांकि बीते कुछ दिनों में ये अंदाजा कुछ थम सा गया। बता दें  इसके पीछे उनकी मां मेनका गांधी के एक फैसले को माना जा रहा है। इस फैसले के बाद वरुण गांधी की पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भी थमती नजर आ रही है।  
1675944009 19
आपको बता दें कि वरुण गांधी के बगावती तेवरों के बीच मेनका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। दोनों के बीच ये मुलाकात सीएम योगी के लखनऊ स्थित आवास पर हुई थी। हालांकि दावा ऐसा किया जा रहा है कि इन दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात विकास कार्यों पर चर्चा के लिए हुई थी। 
लेकिन इस मुलाकत के बाद वरुण गांधी बीते काफी दिनों से बिल्कुल खामोश नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी सांसद यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर खुलकर जुबानी हमले किए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।