UP Politics: हार के बाद दिल्ली पहुंचे दारा सिंह चौहान, बीएल संतोष से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Politics: हार के बाद दिल्ली पहुंचे दारा सिंह चौहान, बीएल संतोष से की मुलाकात

घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार से हार जाने वाले दारा सिंह चौहान ने बुधवार

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार से हार जाने वाले दारा सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की।
बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचकर दारा सिंह चौहान ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात कर घोसी उपचुनाव से जुड़े तथ्यों से उन्हें अवगत कराया। घोसी उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के मद्देनजर दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले हैं जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।