UP Politics: MLC चुनाव में हार पर BSP चीफ मायावती ने सपा पर साधा निशाना, दलितों को किया आगाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Politics: MLC चुनाव में हार पर BSP चीफ मायावती ने सपा पर साधा निशाना, दलितों को किया आगाह

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विधान परिषद की दो सीटों में सपा को मिली हार पर

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विधान परिषद की दो सीटों में सपा को मिली हार पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी दलित व ओबीसी विरोधी पार्टी की षडयंत्रकारी नीति थोड़ा भी बदलाव नहीं आया है।बसपा मुखिया मायावती ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।

पिछड़ा समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा
उन्होंने लिखा कि सपा की सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ा समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को सावधान रहने की स़ख्त जरूरत है।
दोनों पदों के लिए हुए मतदान में एक-एक वोट अवैध घोषित हु
गौरतलब हो कि विधान परिषद की दो सीटों के उपचुनाव में सपा को बड़ा झटका लगा है। दोनों ही सीटों पर उम्मीद के मुताबिक भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 280 व पद्मसेन को 279 मत मिले। इसी प्रकार सपा के रामजतन राजभर को 115 व रामकरन निर्मल को 116 मत मिले। दोनों पदों के लिए हुए मतदान में एक-एक वोट अवैध घोषित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।