UP Politics: BJP सांसद Subrata Pathak ने सपा पर बोला हमला, लगाया ये गंभीर आरोप
Girl in a jacket

BJP सांसद Subrata Pathak ने सपा पर बोला हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

Subrata Pathak

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में पहुंचे कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि सपा वाले रामभक्तों के हत्यारे हैं।सुब्रत पाठक शिरकत ने की। बता दें निजी कार्यक्रम में शिरकत के बाद बीजेपी सांसद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने सपा को खरी खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सपा ने राम मंदिर का विरोध किया था। राम भक्तों पर गोलियां चलवालने पार्टी भी सपा है। उन्होंने कहा कि सपा वाले रामभक्तों के हत्यारे हैं।

  • बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बोला हमला
  • राम के अपमान से आहत होकर सपा छोड़ रहे हैं लोग- सुब्रत पाठक
  • राम का अपमान देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- BJP

राम मंदिर के विरोध से लोग आहत हुए- सुब्रत पाठक

आपको बता दें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सपा को दिया गया था। सपा के लोगों ने निमंत्रण को ठुकरा दिया। सपा के लिए राम मंदिर का विरोध सबसे बड़ा काम है। बीजेपी सांसद ने दावा किया कि राम मंदिर के विरोध से लोग आहत हैं। इसलिए सपा छोड़कर लोग बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं। बीजेपी किसी पार्टी को तोड़ नहीं रही है बल्कि लोग राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ रहे हैं। सपा की विचारधारा लोगों के छोड़ने का कारण बन रही है।

11 15

CM के काम पर जनता का समर्थन मिल रहा- BJP सांसद

साथ ही उन्होंने कहा कि कमलेश दिवाकर पूर्व विधायक भी हैं। सपा से जुड़े होने के बावजूद उन्होंने बीजेपी का साथ अपना लिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि राम के अपमान से आहत होकर पूर्व विधायक ने सपा को अलविदा कहा है। सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की शान में कसीदे भी गढ़े।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।