UP Politics: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर RLD के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Politics: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर RLD के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

यूपी राजनीति में नए नए बदलाव देखने को मिल रहे है जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे है

यूपी राजनीति में नए नए बदलाव देखने को मिल रहे है जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे है वैसे वैसे आया राम गया राम की तरह एक दल दूसरे दल के साथ शामिल हो रहा है।
बीते दिनों ओपी राजभर बीजेपी में शामिल हुए उनके बाद दारा सिंह वापस बीजेपी में आए । जयंत चौधरी के शामिल होने की खबर थी मगर विपक्ष के साथ  जाने से सभी कयास खत्म हो गए।
आरएलडी से चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी चीफ
इन सबके बीच राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी के एक बयान ने यूपी की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। दरअसल जयंत चौधरी ने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जल्द ही संसद के अंदर होंगे। अब उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद सपा-रालोद गठबंधन में आरएलडी के टिकट पर सहारनपुर लोकसभा सीट पर  चुनाव लड़ सकते हैं।
 रालोद का कई सीटों पर दबदबा
पश्चिमी यूपी में रालोद का कई सीटों पर प्रभाव है और इन सीटों पर रालोद अपने उम्मीदवार भी उतार सकती है। हालांकि अभी तक सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हुआ है। अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव में रालोद कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है। हाल ही में जयंत चौधरी को लेकर चर्चा थी कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को झटका देकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं।लेकिन  वो बीजेपी में शामिल नहीं  हुए थे।
भीम आर्मी चीफ करेंगे प्रदर्शन
आपको बता दें यूपी नगर निगम चुनाव में भी रालोद, सपा और आसपा  ने मिलकर चुनाव लड़ा था।दिल्ली में जंतर-मंतर पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का प्रदर्शन है और रालोद मुखिया जयंत चौधरी धरनास्थल पर पहुंचे हैं। भीम आर्मी चीफ के इस प्रदर्शन का मकसद दलितों और वंचितों की आवाज बुलंद करना है।  वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने मिल कर साजिश रची कि मणिपुर की तस्वीरें सामने न आने पाएं ताकि उनका राजनीतिक विरोध न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।