उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। बता दें अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल ये था कि नई पॉलिसी लाई जा रही है। 15 साल के बच्चों के भविष्य के लिए क्या कदम उठाए हैं, सवाल आबादी का नहीं था, रोजगार देने का था।
सीएम महान हैं, बेरोजगारी दर बताने लगते हैं। उनसे नौकरी की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के अधिकारियों की सीएम नहीं सुन रहे। अमेरिका की कंपनी को आप 300 करोड़ का भुगतान कर रहे हैं। मंत्री, विभाग, नीति आयोग, वीसी पर भरोसा न हो। अमेरिका की कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं।
मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पर अखिलेश ने कहा….
आपको बता दें अखिलेश ने कहा कि छुट्टा जानवर की बात की जा रही थी, जानवर खत्म हो गए क्या, सड़कों से। सीएचसी, डेयरी , गेस्ट हाउस, मंडी बेंच दी गई है। एक मंडी और सीएचसी न बनाई हो उनसे क्या उम्मीद करेंगे।अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड में मिसाइल कब बनेगी आपको सवाल सीएम से पूछना चाहिए। मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पर अखिलेश ने कहा चुनाव के समय ऐसी ही रिपोर्ट आएंगे। केशव मौर्य के पीडीए पर दिए गए बयान पर अखिलेश ने कहा यह पीडीए को शुद्र समझते हैं, ये लोग पीडीए पर नहीं बोलेंगे।
गांधी जी और समाजवादियों ने जो सपने देखे वो पूरे नहीं हुए-अखिलेश
इससे पहले अखिलेश ने कहा कि अगस्त क्रांति के महानायकों को हम आज याद कर रहे हैं। आजादी में जिन्होंने योगदान दिया उनको हम याद कर रहे हैं। गांधी जी और समाजवादियों ने जो सपने देखे वो पूरे नहीं हुए। देश की जनता को आगे बढ़ाने का समाजवादी काम करते रहेंगे।