अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद के

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंच गई है। यहां अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। दरअसल, यूपी में उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक यूपी पुलिस की राडार पर चल रहा है। बता दें कि, अतीक अहमद को साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
यूपी पुलिस रोड के रास्ते से अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर निकलेगी
UP लाया जाएगा अतीक अहमद! गुजरात की साबरमती जेल पहुंची पुलिस की टीम
बता दें कि अब से कुछ ही देर में यूपी पुलिस रोड के रास्ते से अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर निकलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकती है। चूंकि, उमेश पाल हत्याकांड में दोनों ही नामजद आरोपी है।
दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या 
Atique Ahmed: साबरमती जेल से पूछताछ के लिए अतीक अहमद को लाया जाएगा  प्रयागराज, जानें कब की है तैयारी | Atiq Ahmed to be brought to Prayagraj  next week for questioning from
गौरतलब है कि, पिछले महीने की 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना इलाके में उमेश पाल समेत उनके 2 सुरक्षाकर्मियों को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल, कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद से प्रयागराज में डर का माहौल बन गया था।
उमेश पाल झुकने को तैयार नहीं था 
 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज में जमीनी विवाद को लेकर उमेश पाल पर कुछ लोगों ने दबाव भी बनाया था। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर माफिया डॉन अतीक अहमद नजर बनाए बैठे थे। वहीं, उमेश पाल इस मामले को लेकर किसी के सामने झुकने को तैयार नहीं थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसके कारण उमेश पाल की हत्या कराई गई है। फिलहाल, पुलिस गहनता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।