सड़क पर दौड़ रही 'बर्निंग बाइक' पर दंपती थे बेखबर,यूपी पुलिस ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क पर दौड़ रही ‘बर्निंग बाइक’ पर दंपती थे बेखबर,यूपी पुलिस ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

बीते दिन यानी सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा होने से बल-बल बच गया। यूपी पुलिस

बीते दिन यानी सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा होने से बल-बल बच गया। यूपी पुलिस ने समय पर अपना योगदान देते हुए एक दंपती की जान बचा ली है। ये दंपती अपनी बाइक से काफी तेज रफ्तार में जा रहा था। उन लोगों के साथ उनका बेटा बाइक पर आगे सवार था। ये घटना इटावा के पास की बताई जा रही है। एक्सप्रेस-वे चलती बाइक में पीछे की ओर आग लग गई लेकिन दंपती को इस बारे में कोई खबर नहीं थी। इटावा के पास यह तेज रफ्तार बाइक एक पीआरवी वैन के बगल से गुजरी।

PRV1617 में बैठे पुलिस कर्मियों की अचानक बाइक पर नजर पड़ी जिसमें पीछे की ओर आग लगी थी। इसके बाद पुलिस ने चलती बाइक में आग देखकर दंपती को आवाज भी लगाई लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से शायद उन्हें आवाज सुनाई नहीं दे सकी। जिसके बाद यूपी पुलिस की 100 नंबर टीम ने इनका पीछा किया और करीब 4 किलोमीटर बाद इनको रुकवाने में कामयाब हो सके।

यहाँ देखें वीडियो…

पुलिसवालों ने साइड में गाड़ी लाकर बाइक वाले को बाइक रोकने का बोला लेकिन दंपती ने डर की वजह से बाइक की स्पीड और ज्यादा तेज कर दी। पुलिसवाले चिल्लाए भी और आगे जाकर गाड़ी लगाकर उसे आराम से गाड़ी रोकने को बोला। आग-आग सुनकर बाइक वाले युवक को भी हैरानी हुई तब जाकर उसने बाइक रोकी।

जैसे ही उसने बाइक रोकी तब उसे मालूम हुआ कि बाइक में तो आग लगी हुई है। पुलिसवालों ने गोद में बच्चा लेकर पीछे बैठी महिला को तत्काल उतरकर बाइक से दूर जाने को बोला। वहीं तभी पुलिसवालों ने गाड़ी से अग्निशामक यंत्र निकालकर बाइक की आग को पहले बुझाया।

खबरों की मानें तो बाइक के पिछले हिस्से में टंगे हुए बैग में रगड़ की वजह से आग लगी थी। हालांकि बाइक में आग की खबरें बहुत कम आती हैं। लेकिन इस खतरनाक हादसे के बाद यह जांच का विषय है कि आखिर आग कैसे लगी है। हालांकि ये काफी अच्छा हुआ कि समय रहते आग को बुझा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।