यूपी : पुलिस ने रामपुर से ‘यूपीकॉप’ एप का किया आगाज, घर बैठे मिलेगी 27 सेवाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी : पुलिस ने रामपुर से ‘यूपीकॉप’ एप का किया आगाज, घर बैठे मिलेगी 27 सेवाएं

उत्तर प्रदेश में अब पुलिस ने स्थानीय लोगों को घर बैठे 27 पुलिस सेवाओं का लाभ उठाने की

उत्तर प्रदेश में अब पुलिस ने स्थानीय लोगों को घर बैठे 27 पुलिस सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देने वाले मोबाइल एप ‘यूपीकॉप’ का रामपुर में शनिवार को आगाज किया। पुलिस का दावा है कि, जनहित गारंटी के तहत शुरू किए गए यूपीकॉप एप के जरिए घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायत के निवारण के लिए निर्धारित समय सीमा में समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा। रामपुर के पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने बताया कि, इस एप का लाभ उठाने के लिए स्थानीय लोगों को सिर्फ यूपीकॉप एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा।
पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार किया गया है एप
पुलिस अधिकारी शुक्ला ने बताया कि पुलिस संबंधी तकनीकी सेवायें देने वाला यह एप लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार कराया गया है। इसमें आम नागरिकों के इस्तेमाल के लिए 27 पुलिस सुविधाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि, पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही जनहित गारन्टी अधिनियम 2011 में अधिसूचित गृह विभाग से सम्बन्धित नागरिक सेवाओं की सुविधा इस एप के जरिये आनलाइन एण्ड-टू-एण्ड दी जाएगी। एप पर अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना यूत्रर द्वारा दी जा सकती है।

1651305255 up

धरना प्रदर्शन के लिए भी एप पर भी ले सकते हैं अनुमति
अधिकारी ने बताया कि, इस एप के माध्यम से खोया पाया संबंधी रिपोर्ट एवं ई-एफआईआर दर्ज करने की सुविधा भी आम नागरिकों को प्रदान की गयी है। शुक्ला ने बताया कि एप पर दिव्यांग और सीनियर सिटीजन के लिए अलग से कॉलम दिए गए हैं। धरना प्रदर्शन या कोई बड़े इवेंट या फिल्म की शूटिंग की अनुमति चाहिए तब भी यूपीकॉप एप बेहद सुविधाजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।