उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव हमेशा आम चुनावों के पहले होते हैं। इस बार निकाय चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। यहीं पर प्रयोग की गई नीतियां आगामी चुनाव में राजनीतिक दलों की रणनीति बनेंगी। आज निकाय चुनाव के नतीजे आने बाकी है।
बरेली नगर निगम में बीजेपी आगे
अभी वोटों की गिनती में बरेली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। यहां समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर है।बरेली नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा था।इस बार समाजवादी पार्टी की ओर से टक्कर देने की तैयारी थी। लेकिन शुरुआती रुझानों से लग रहा है कि समाजवादी पार्टी को इस सीट पर आपसी कलह से नुकसान पहुंच रहा है।
अयोध्या नगर निगम के अभिराम दास जीते
वहीं अयोध्या नगर निगम के अभिराम दास वार्ड और अश्वनी पुरम वार्ड से नतीजे आ गए हैं। अभिरामदास वार्ड से सुल्तान अंसारी 442 वोट से जीते हैं तो अश्वनी पुरम से जगत नारायण यादव को 60 वोटों से जीत मिली है। अंसारी निर्दलीय उम्मीदवार थे तो वहीं जगत नारायण यादव समाजवादी पार्टी के टिकट से मैदान में थे। अयोध्या के पाटेश्वरी वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार अजय पांडे पार्षद पद का चुनाव जीत गए हैं।
वोटों की गिनती के बीच मारपीट
औरैया में निकाय चुनाव की मतगणना के बीच मारपीट की खबर आ रही है। यहा काउंटिंग सेंटर में ही सभाषद प्रत्याशियों के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के सभासद प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार का सिर फोड़ दिया है। फटे सिर के साथ निर्दलीय सभासद प्रत्याशी को प्रशासनिक अधिकारियों ने बाहर निकाला। पीड़ित निर्दलीय प्रत्याशी ने जिला प्रशाशन और बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाए हैं। ये घटना औरैया सदर नगर पालिका के लिए तिलक इंटर कॉलेज के मतगणना स्थल की है।