UP Nikay Chunav 2023: BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- मुस्लिम समाज को दी तरजीह तो उड़ जातिवादी पार्टियों की नींद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Nikay Chunav 2023: BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- मुस्लिम समाज को दी तरजीह तो उड़ जातिवादी पार्टियों की नींद

यूपी में निकाय चुनाव के बीच प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है।बता दें बीजेपी के लिए सीएम

Uttar Pradesh: यूपी में निकाय चुनाव के बीच प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है।बता दें बीजेपी  के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने हर जिले में अपने नेताओं को एक्टिव कर दिया है, लेकिन इसी बीच बीएसपी चीफ मायावती के बयान से सियासी पारा हाई होता नजर आ रहा है। 
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया ‘‘ यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहाँ राजनीति काफी गरमाई हुई है, क्योंकि उससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ हुई है।’’ 

उन्होने कहा ‘‘ बीएसपी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई। मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया। अत: लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील।’’

 गौरतलब है कि बसपा ने प्रदेश के 17 नगर निगमो के लिये 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को मेयर पद का टिकट दिया है जिसमें पहले चरण में दस सीटों में छह और दूसरे चरण में सात सीटों में पांच मुस्लिम मेयर उम्मीदवार बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने 17 सीटो में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मेयर का टिकट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।