UP News: सपा छोड़ने के बाद आज बीजेपी में शामिल होंगे नारद राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP News: सपा छोड़ने के बाद आज बीजेपी में शामिल होंगे नारद राय

UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नारद राय समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद आज बीजेपी में शामिल होंगे। 26 मई को सपा प्रमुख अखिलेख यादव की जनसभा में अखिलेश यादव द्वारा नारद राय को तवज्जो न दिए जाने के बाद से ही नारद राय सपा के काफी नाराज दिखाई दे रहे है। पिछले कुछ समय से बीजेपी नारद राय को अपने पाले में लाने की कोशिश भी कर रही थी। लेकिन शायद रविवार को अखिलेश यादव की जनसभा के बाद नारद राय ने अपनी नाराजगी को प्रस्तुत किया, सोमवार को उन्होंने खोरीपाकर में अपने समर्थकों के साथ जनसभा के दौरान वो अखिलेख यादव की नीतियों पर जमकर बरसते दिखाई दिए।

पूर्व मंत्री नारद राय ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा “तू हमारा इज्जत का ख्याल न करबा तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई। इंहे संकल्प लेकर जाइए, हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कीजिए। और वोट कहां दिआई बताओ भाई लोगों।” इसके बाद उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया जिससे इस बात के संकेत साफ हो गया था की यह बीजेपी में शामिल होने वाले है। सूत्रों के माने तो नारद राय दो दिन बाद 29 तारीख को अमित शाह की बलिया में होने वाली रैली में शामिल होने वाले हैं।

अखिलेश यादव की जनसभा के बाद नारद राय ने कहा था कि कटरिया में अपमान के बाद सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय द्वारा अफसोस जाहिर भी नहीं किया गया। आज आप लोगों द्वारा मेरे सम्मान में जो निर्णय लिया उसका सम्मान करूंगा। पत्रकारों के सवाल के जवाब में भी कहा कि बलिया में जनेश्वर मिश्र सेतु, विश्वविद्यालय, लोहिया मार्किट, स्पोर्ट्स कालेज सभी अखिलेश यादव से लड़ कर लाने का काम किया है।

नारद राय ने सोमवार (27 मई) को बलिया ने देवश्री उत्सव वाटिका में खुद को जनेश्वर मिश्र के शिष्य एवं राजनारायण के आदर्शों को आत्मसात करके सियासत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर आता रहता है। हम राजनीति करने वाले लोग उन संकटों का सामना आपके आशीर्वाद की बदौलत करते हैं। उन्होंने कहा की जनता के आशीर्वाद की बदौलत विधायक और मंत्री बना पर अब उसूलों से समझौता नहीं हो सकता।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।