UP News: उत्तर प्रदेश में ठगी का मामला, एमबीबीएस दाखिले के नाम पर 17 लाख रूपये लूटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP News: उत्तर प्रदेश में ठगी का मामला, एमबीबीएस दाखिले के नाम पर 17 लाख रूपये लूटे

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-126 थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि

उत्तर प्रदेश में एक छात्र के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, गोतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-126 थाने में एक युवती ने कथित तौर से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें एमबीबीएस में एडमिश्न का झांसा देकर उससे तकरीबन 17 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने साझा की है। 
17 लाख रूपये की गई ठगी
 जानकारी के मुताबिक  थाना प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली दर्शिका सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने एमबीबीएस में दाखिला कराने का दावा किया।
fraud in the name of geeting admisssion in MBBS | मेडिकल कॉलेज में एडमिशन  दिलाने के सब्जबाग दिखाकर 22 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार | Patrika News
उन्होंने बताया कि आरोपी जय मेहता ने पीड़िता से 17 लाख रुपया ले लिया तथा उसे कहा कि वह बेंगलुरू स्थित मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे से उसका दाखिला करवा देगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसके पैसे ठग लिए और दाखिला नहीं करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।