सपा नेता हाजी इकबाल सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी डिग्री वितरित कराने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी प्रेमपाल ने सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा को एक शिकायती पत्र देकर हाजी इकबाल की ‘ग्लोकल यूनिवर्सिटी’ में बिना दाखिला कराये अवैध रूप से पिछली तारीखों में दाखिला दिखाकर फर्जी डिग्रियां बाटने का आरोप लगाया था।
फरार चल रहे इकबाल की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी
मामले की जांच बेहट के पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद से करायी गयी थी, जिसमें वर्ष 2021 में फर्जी डिग्री दिये जाने की बात सही पायी गयी थी।राय ने बताया कि इसके आधार पर मिर्जापुर थाने में हाजी इकबाल सहित पांच लोगों के विरुद्ध सोमवार शाम धोखाधडी और साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।गौरतलब है कि गैंगस्टर और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के मामलों में वांछित खनन माफिया हाजी इकबाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह अभी फरार हैं। इकबाल की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी है।