उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी अमन गिरि ने जीत हासिल कर ली है। यह सीट उनके पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण रिक्त हुई थी।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (SP) के विनय तिवारी को करीब 34,000 मतों से पराजित किया है। हालांकि, हार-जीत के वास्तविक अंतर के लिए गणना की जा रही है।
उपचुनाव जीतने के बाद अमन गिरि ने कहा कि वह अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने गोला गोकर्णनाथ को ‘छोटी काशी’ के रूप में विकसित करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।
57.35 फीसदी हुआ था मतदान
मतगणना के 29वें दौर तक गिरि को 1,14,444 वोट मिले। वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 81,682 मत प्राप्त हुए।इससे पहले, मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई।पीठासीन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि मतगणना 32 चरणों में होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि मतगणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 56 अधिकारियों को तैनात किया गया है।
गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के तहत पिछली तीन नवंबर को 57.35 फीसदी मतदान हुआ था।बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। लिहाजा मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच था।