यूपी सरकार में राज्यमंत्री किन्नर सोनम चिश्ती का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाराबंकी के अधिकारियों को किन्नर बनने का श्राप देती दिखाई पड़ रही है। दरअसल सोनम गोवंश की दुर्दशा देखकर भड़क उठीं और अधिकारियों को लताड़ डाला। उन्होंने कहा, गोवंश का चारा खाते हो, अगले जन्म में किन्नर बनोगे। साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक सोनम चिश्ती लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही थीं। जैसे ही उनकी गाड़ी बाराबंकी जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर बारा टोल के पास पहुंची, उन्होंने देखा कि सड़क पर बहुत सारे गोवंश बैठे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और वहां के हालात से सरकार और आम जनता को अवगत कराया।
भ्रष्ट अधिकारी भूसे-चारे का पैसा खा रहे
सोनम चिश्ती ने कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ गोवंशों के संरक्षण के लिए बहुत पैसा दे रहे हैं लेकिन अधिकारी सीएम के ही दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण गौ माता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने गौमाता को बचाने की गुहार लगाई। चिश्ती का कहना है कि पूरे हाईवे पर गाय भरी पड़ी हैं। अधिकारी बस अपना जेब भर रहे हैं। बता दें कि सोनम चिश्ती यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री है। वह अक्सर अपने समाज की आवाज बिना किसी भय के उठाते दिखती है।