सोनाक्षी सिन्हा के KBC में एक सवाल का जवाब न दे पाने पर UP के मंत्री ने की आलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनाक्षी सिन्हा के KBC में एक सवाल का जवाब न दे पाने पर UP के मंत्री ने की आलोचना

मंत्री ने 20 सितंबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में रामायण से संबंधित एक सवाल का

उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना की है, जो पिछले सप्ताह एक लोकप्रिय टेलीविजन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में रामायण से संबंधित एक आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष के रूप में मंत्री पद पर काबिज भराला ने सोनाक्षी को ‘धन पशु’ कहा और कहा कि ऐसे लोगों के पास सीखने के लिए समय नहीं है और उन्हें बस पैसे कमाने से मतलब है। 
उन्होंने कहा, ‘आधुनिक समय में, ये लोग केवल पैसे कमाने के पीछे पड़े रहते हैं। उन्हें बस पैसे कमाने और खुद पर खर्च करने से मतलब है। उन्हें इतिहास और देवताओं का कोई ज्ञान नहीं है। उनके पास सीखने के लिए बिल्कुल समय नहीं है। इससे ज्यादा दुख की बात कुछ और नहीं हो सकती।’

योगी सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं रहा : प्रियंका गांधी

मंत्री ने 20 सितंबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में रामायण से संबंधित एक सवाल का जवाब देने में सोनाक्षी के नाकाम रहने पर यह बात कही। शो में राजस्थान की एक प्रतियोगी की सहायता करने के लिए, सोनाक्षी से पूछा गया, ‘रामायण के अनुसार, हनुमान ‘संजीवनी बूटी’ किसके लिए लाए थे?’ चार विकल्पों – सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम में से सही जवाब वह नहीं जानती थीं और आखिरकार उन्होंने लाइफलाइन की मदद ली। 
भारतीय महाकाव्य के बारे में सोनाक्षी के ज्ञान की कमी पर हैरानी व्यक्त करते हुए, शो के मेजबान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बाद में बताया कि यह बहुत अजीब है क्योंकि वह जिस घर में रहती हैं उसका नाम ‘रामायण’ है। उनके पिता का नाम शत्रुघ्न सिन्हा है, जिनके तीन अन्य भाइयों के नाम राम, लक्ष्मण और भरत हैं और सोनाक्षी के अपने भाइयों के नाम लव और कुश हैं। रामायण की जानकारी नहीं होने के लिए अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।