UP लोकसभा उपचुनाव : रामपुर और आजमगढ़ में जारी है मतदान, SP ने BJP पर लगाया गड़बड़ी का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP लोकसभा उपचुनाव : रामपुर और आजमगढ़ में जारी है मतदान, SP ने BJP पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक दोनों सीटों पर क्रमश: 29.48 प्रतिशत और 26.39 फीसदी वोट

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर गुरुवार को हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक दोनों सीटों पर क्रमश: 29.48 प्रतिशत और 26.39 फीसदी वोट पड़े। इस बीच समाजवादी पार्टी ने दोनों ही जिलों में प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और यह शाम छह बजे तक चलेगा।
सपा के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल गया : सपा
जानकारी के अनुसार, दोपहर एक बजे तक आजमगढ़ में 29.48 प्रतिशत और रामपुर में 26.39 फीसदी मतदान हुआ। सपा ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों से कथित तौर पर साजिश के तहत सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर मतदान में गड़बड़ी करने की नीयत से सपा के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है।


पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
की
सपा ने रामपुर में भी मतदान को प्रभावित करने के मकसद से स्वार विधानसभा क्षेत्र के टांडा और दरयाल इलाकों में पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रामपुर के बिलासपुर के एक मतदान स्थल पर हंगामे की खबर है। यहां वोट डालने आए एक बुजुर्ग के साथ एक दारोगा द्वारा कथित रूप से अभद्रता किए जाने से नाराज लोगों ने हंगामा किया। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।