उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में रहने वालों के लिए खुशखबरी भरा पैगाम जारी करा है इसमें राज्य के 11 लाख ग्रामीणों को उनके अपने घरों का मालिकाना हक वापस दे दिया गया है। हालांकि, इसके साथ- साथ लोगों को इनकें घर के पक्के रजिस्ट्रेशन के कागज भी दे दिये गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उत्तरप्रेदश के 11 लाख ग्रामीणों को उनके मालिकाना हक जल्द ही डिजिटल माध्य से दे दिया जाएगा औऱ घरो के संबंधित जुड़े पेपरों को भी सौपा जाएगा
ग्यारह लाख ग्रामीणों को लेकर बोले योगी
हालांकि, सीएम योगी ने औपाचारिक तौर से स्पषट किया कि हम भारत के संविधान के अनुरूप भारत के लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस संकल्प के साथ घरौनी वितरण का यह कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र के इतिहास का एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है। मुमकिन है कि आज के इस कार्यक्रम के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के 34 लाख परिवार ऐसे होंगे जिनके पास अपनी जमीन का आवासीय पट्टा भी उनके नाम पर होगा। जल्द ही वह उसके नाम पर अपना व्यवसाय, बैंक से लोन लेने जैसे कार्यों को करा सकते हैं।
100 फीसदी ग्रामीण अभिलेखों का व्यापक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में जालौन एक ऐसा पहला जनपद है जहां पर लोगों को एक ऐसा वरदान मिला है जिसमें 100 फीसदी ग्रामीण अभिलेखों का व्यापक वितरण किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे संपन्न कार्य पहले से ही कराए जा चुके हैं।