कोरोना से जानलेवा जंग में जीत रहा UP, राज्य में हुई 25 नए मामलों की पुष्टि, 48 जिलों में शून्य मामले दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना से जानलेवा जंग में जीत रहा UP, राज्य में हुई 25 नए मामलों की पुष्टि, 48 जिलों में शून्य मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17 जिलों में सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं। 48

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17 जिलों में सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं। 48 जिलों ने शून्य मामले दर्ज किए हैं। राज्य के दस जिले पहले से ही महामारी से मुक्त हैं और सक्रिय मामले शून्य हैं। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अब 646 सक्रिय मामले हैं जिनमें मैनपुरी (52) और कुशीनगर (50) में सबसे ज्यादा हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के 56 जिलों में 20 या उससे कम सक्रिय मामले हैं। इसमें पांच से कम सक्रिय मामलों वाले 38 जिले शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का जोखिम और इसकी जटिलताएं ज्यादा बनी हुई हैं। देश के दस राज्य पहले से ही मामलों में ताजा उछाल देख रहे हैं। इसके मद्देनजर, अधिकारियों ने कहा कि, लक्षणों के प्रति व्यक्तिगत सतर्कता और उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों, खास तौर से ज्यादा मामले वाले राज्यों को अलग-थलग करना सबसे जरूरी है। राज्य आसन्न तीसरी लहर के मद्देनजर वायरस को दूर करने के लिए बेहद कम पॉजिटिविटी दर के बावजूद उच्च संख्या में परीक्षण कर रहा।
देशभर में कोरोना मामलों की संख्या
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर काफी हद तक कम होना शुरू हुआ है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। कोरोना वायरस अभी भी हम सब की जिंदगियों पर कुंडली मार कर बैठा है। कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 30,549 मामले सामने आए हैं। इसके बाद से देशभर में कोरोना मामलों की संख्या 31,726,507 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 422 लोगों की कोविड 19 से मौत हुई है। सोमवार की तुलना में कोरोना मामलों में 9,585 केसों की गिरावट दर्ज की गई है। इसे राहत के रूप में देखा जा सकता है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।